बचपन स्कूल छोटी खाटू ने शुरू की ऑनलाइन स्टडी एट होम क्लासेज

एक आईना भारत,  संवाददाता रमेश जाजड़ा

नागौर:  कोरोनावायरस जैसी महामारी की वजह से अभी पूर्ण रूप से लॉक डाउन चल रहा है जिससे विद्यालयों में अवकाश चल रहे है इस अवकाश समय का सदुपयोग के लिए बचपन प्ले स्कूल समूह ने बच्चों की स्टडी एट होम के लिए ऑनलाइन ऐप बनाया गया है जिन के माध्यम से बचपन स्कूल के संपूर्ण पाठ्यक्रम को घर बैठे बच्चों को पढ़ाने के लिए अत्यधिक उपयोगी है तथा प्रतिदिन घर बैठे बच्चों को लेखन कार्य भी करवाया जाएगा इस ऐप में बच्चों के लिए सभी वर्कशीट, इनबुक्स व पाठ उपलब्ध रहेंगे संस्था प्रधान रामप्रसाद ज्यानी ने बताया कि अभिभावक के सहयोग व सजगता के कारण यह प्रयास सफल हो रहा है जिससे बालकों में पढ़ने की जिज्ञासा व निरंतरता बनी रहेगी एवं हमारा बचपन स्कूल छोटी खाटू का टीचर स्टाफ अभिभावकों व बच्चों से विडियो कॉमफ्रेश व कॉल के माध्यम से सम्पर्क मे भी रखेगे तथा बच्चों के स्टडी संबधित हर समस्या को हल करेगे |
और नया पुराने

Column Right

Facebook