राजीव गांधी सेवा केंद्र पर कोरोना 19 कोर ग्रुप की बैठक में हुई चर्चा।

एक आईना भारत, रिपोट रमेश जाजड़ा

नागौर/जायल: ग्राम पंचायत में कोविड 19 में गठित कोर ग्रुप की बैठक का आयोजन  राजीव गांधी सेवा केंद्र पर सरपंच  जगदीश कड़वासरा के नेतृत्व में पीईईओ  अनिल जेवलिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कोरोना 19 को लेकर प्रचार प्रसार कर कोरोना बचाव एव रोकथाम  असहाय ओर निराश्रित व्यक्तियो की सहायता व लोकडाउन गाइड लाइन की पालना के निर्देश दिये गये । आमजन की सुरक्षा हेतु पेंशन पोस्ट ऑफिस द्वारा घर घर जाकर व पोस मशीन द्वारा राशन सामग्री घर घर पहुचाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में विकास अधिकारी लूणाराम कताला ,पटवारी जगदीश प्रसाद यादव एएनएम  लिछमा देवी एलएएस वंदना शर्मा ,कृषि अधिकारी आशुराम ईनाणीया, व्याख्याता डॉ चंद्रभान डूकिया,ओमप्रकाश व्यास,अनिल पाराशर, जवरीलाल सेन,भरत सेन गिरधारी बटेशर सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook