राशन डीलर ने डोर टू डोर नि: शुल्क राशन का किया वितरण

एक आईना भारत, मोहन आलवाड़ा

 सायला क्षेत्र के कस्बे निकटवर्ती के गाँव पूनावास मे राशन वितरण का अनोखा तरीका अपनाकर राशन व जरूरत मंदो को सामग्री का वितरण किया राशन डिलर सघ आसुखान पुनावास के हाथों से गांव में राशन वितरण किया वहीं सरकारी आदेशानुसार घर घर जाकर राशन वितरण किया जा रहा हैै। राशन डीलर आसुखान  की ओर से शुक्रवार  को पुनावास गांव  में घर-घर जाकर OTP जरीये  राशन सामग्री नि: शुल्क पहुंचाई गई वितरण किया गया,वहीं रसद विभाग जालोर  नमिता नारवाल 
प्रवर्तन निरीक्षक वहीं  लोगों को कोरोना महामारी  वायरस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और लोगों को अपने घरों मे सुरक्षित रखने की हिदायत दी साथ ही  लौगों को जागरूक होकर बताया कि सरकारी आदेशों का पालना करने की सीख देते हुए राशन डिलर ने कहा कि राशन का वितरण इसी तरीके से रसद विभाग जालोर नमिता नारवाल प्रवर्तन निरीक्षक डोर टू डोर करना है और समय पर सभी पात्र परिवार को राशन उपलब्ध कराने की हमारी कोशिका होनी चाहिए इस अवसर पर राशन डिलर आशुखांन, सहित ग्रामीण मोजूद थे
और नया पुराने

Column Right

Facebook