देश सेवा में भामाशाह ही नही देश के महंत भी आगे
भोजन सामग्री वितरित कर मानवता का संदेश
जालोर । एक आईना भारत - भारत देश ही नही सम्पूर्ण विश्व ही कोरोना महामारी से लड़ने में लगा हुआ है । प्रधानमंत्री के 21 दिन के लॉक डाउन के तहत सबसे ज्यादा समस्या दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है जो पूरे दिन की मेहनत के बाद दो वक्त का भोजन जुटा पाते है । ऐसे में देश मे अनेको भामाशाह आगे आकर सभी की मदद में लगे है । इसी बीच सुरेश्वर महादेव महंत श्री परबत गिरिजी महाराज द्वारा आस पास के क्षेत्रो में भोजन सामग्री का वितरण किया गया । देश मे इस विपदा के समय महंत परबत गिरी जी, अमृत गिरिजी ओर महावीर गिरिजी द्वारा मंदिर के आस पास स्थित गांवो में भोजन सामग्री वितरित कर मानवता ओर देश सेवा का अनूठा परिचय दिया गया । महंत द्वारा लोगो को इस वायरस से बचाव हेतु घरो में रहने और सुरक्षित रहने की अपील भी की गई । महंत परबत गिरी जी, अमृत गिरिजी, ओर महावीर गिरिजी, द्वारा समय समय पर गांव में भोजन सामग्री और जरूरत मन्द लोगो की सहायता हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं भी की जाती है उनका कहना है कि जो भगवान का दिया है वो सब इस मानव जाति के लिए ही है । देश मे यह महामारी सभी जगह अपना प्रकोप फैला रही है ऐसे समय में इससे बचाव ही इसका उपचार है घरो के आस पास सफाई रखे और स्वयं ओर परिवार की सुरक्षा हेतु घरो में रहे । इस पावन अवसर पर श्री श्री 1008 महंत परबत गिरिजी महाराज, श्री अमृत गिरिजी महाराज, श्री हरिगिरीजी महाराज, श्री महावीर गिरिजी महाराज, और श्री निल गिरिजी महाराज, कैलाश वैषणव भूतपूर्व सरपंच भैसवाड़ा, सुजाराम प्रजापत सरपंच आहोर, भारत माली माधोपुरा, थानाराम, विक्रम सिंह उपस्थित थे सभी ने महंत द्वारा किये गए इस कार्य में सहयोग दिया महंत द्वारा 250 परिवारों को भोजन वितरीत किया गया ।
भोजन सामग्री वितरित कर मानवता का संदेश
जालोर । एक आईना भारत - भारत देश ही नही सम्पूर्ण विश्व ही कोरोना महामारी से लड़ने में लगा हुआ है । प्रधानमंत्री के 21 दिन के लॉक डाउन के तहत सबसे ज्यादा समस्या दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है जो पूरे दिन की मेहनत के बाद दो वक्त का भोजन जुटा पाते है । ऐसे में देश मे अनेको भामाशाह आगे आकर सभी की मदद में लगे है । इसी बीच सुरेश्वर महादेव महंत श्री परबत गिरिजी महाराज द्वारा आस पास के क्षेत्रो में भोजन सामग्री का वितरण किया गया । देश मे इस विपदा के समय महंत परबत गिरी जी, अमृत गिरिजी ओर महावीर गिरिजी द्वारा मंदिर के आस पास स्थित गांवो में भोजन सामग्री वितरित कर मानवता ओर देश सेवा का अनूठा परिचय दिया गया । महंत द्वारा लोगो को इस वायरस से बचाव हेतु घरो में रहने और सुरक्षित रहने की अपील भी की गई । महंत परबत गिरी जी, अमृत गिरिजी, ओर महावीर गिरिजी, द्वारा समय समय पर गांव में भोजन सामग्री और जरूरत मन्द लोगो की सहायता हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं भी की जाती है उनका कहना है कि जो भगवान का दिया है वो सब इस मानव जाति के लिए ही है । देश मे यह महामारी सभी जगह अपना प्रकोप फैला रही है ऐसे समय में इससे बचाव ही इसका उपचार है घरो के आस पास सफाई रखे और स्वयं ओर परिवार की सुरक्षा हेतु घरो में रहे । इस पावन अवसर पर श्री श्री 1008 महंत परबत गिरिजी महाराज, श्री अमृत गिरिजी महाराज, श्री हरिगिरीजी महाराज, श्री महावीर गिरिजी महाराज, और श्री निल गिरिजी महाराज, कैलाश वैषणव भूतपूर्व सरपंच भैसवाड़ा, सुजाराम प्रजापत सरपंच आहोर, भारत माली माधोपुरा, थानाराम, विक्रम सिंह उपस्थित थे सभी ने महंत द्वारा किये गए इस कार्य में सहयोग दिया महंत द्वारा 250 परिवारों को भोजन वितरीत किया गया ।