लोकडाउन के कारण ऐसे कर रहे है घरों में समय व्यतीत

एक आईना भारत , प्रवीण कुमार प्रजापत,  आहोर
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते प्रधानमंत्री जी के द्वारा किए गए लॉक डाउन में घर में रहते हुए समय व्यतीत इस प्रकार करते है की सबसे पहले प्रात:काल उठते ही अपने नित्य कर्म से निवृत्त होकर व्यायाम ,सूर्य नमस्कार करते हैं । फिर उसके बाद 9 से 12  बजे तक विद्यालय के बालकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग तथा ग्रुप के माध्यम से होम वर्क तथा उसका जांच कार्य भी ऑनलाइन के माध्यम से किया जाता है । उसके बाद खाना खाकर इतिहास के अनेक योद्धाओं जैसे महाराणा प्रताप, कुंभा ,सांगा  ,सवाई जयसिंह ,वीर दुर्गादास राठौड़, पन्नाधाय आदि के बारे में पुस्तकों से अध्ययन करते हैं  उसके बाद दोपहर में थोड़ी देर  पावर गेप लेते हैं
उसके बाद उठकर वापिस थोड़ी देर अपनी पुस्तकों के साथ समय व्यतीत करते हैं ।  शाम 5 बजे से  7बजे तक बाहर गावों में मेरे emitra से और बीसी फिनो पेमेंट बैंक  के माध्यम से लोगों को डोर टू डोर जाकर पैसे दिए जाते हैं । फिर शाम को सपरिवार साथ में भोजन करके टीवी पर 10:00 बजे आने वाले चंद्रगुप्त मौर्य के अद्भुत साहस से परिचित होते हुए  11:00 बजे सो जाते हैं "आब फटे घर उलटे कटे बगतरा री कोर  सिर कटे धड़ तड़पडे जद्  छुटे जालौर"
रमेश कुमार टेलर
आचार्य आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय आहोर
और नया पुराने

Column Right

Facebook