सायला जालोर व पालनपुर गुजरात में बोला ऑपरेशन, कालन्द्री सीएचसी में डाॅ भाटी ने करवाया सामान्य प्रसव

लॉकडाउन में 128 हुये सामान्य प्रसव दूर-दूर से आ रहें हैं मरीज 

एक आईना भारत 

संवाददाता हितेश रावल 



कालन्द्री, कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगातार डिलीवरी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। और दूर दूर से कालन्द्री आ रहें है। शुक्रवार को जालोर जिले के सायला तहसील के बावतरा गांव की प्रसुता धापू कंवर के प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गये जहा चिकित्सकों ने सिजेरियन करने का बोला तो परिजन किसी रिश्तेदार की मदद से करीब 150 किलोमीटर दूर कालन्द्री सीएचसी में लेकर आये और डाॅ.सुमेरसिह भाटी ने तत्काल ईलाज प्रारंभ कर सामान्य प्रसव करवाया। साथ ही स्वरूपगंज बसु कंवर को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे पालनपुर (गुजरात) लेकर गए। जहा चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने का बोला तो परिजन उसे कालन्द्री सीएचसी लेकर आये और डाॅ. सुमेरसिह भाटी ने सामान्य प्रसव करवाया। सामान्य डिलेवरी करवाने के स्पेशलिस्ट डाॅ.एस एस भाटी ने लाॅक डाउन में करीब 128 सामान्य और सफल प्रसव करवाये साथ ही एक वर्ष में सबसे ज्यादा सामान्य प्रसव व विचित्र बच्चे के जन्म करवाने का पिछ्ले दिनों विश्व रिकॉर्ड वल्डॅ रिकार्ड,लिम्का बुक रिकार्ड भी अपने नाम किया है। वर्तमान में जसवंतपुरा जावाल, स्वरूपगंज, रेवदर, मंडार, रामसीन, दांतराई, रानीवाडा, सियाणा, सायला, कैलाशनगर समेत दूर दूर से मरीज कालन्द्री सीएचसी आ रहें है।डाॅ. भाटी के कार्यकाल में लगातार डिलीवरी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है,और सामान्य प्रसव हो रहें हैं। क्षेत्र के आम-जन उनके कार्यो की लगातार सहराना कर रहे हैं ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook