घर से एक किलोमीटर दूर हैण्डपम्प से पानी लाकर पीने को मजबूर लोग

वलदरा गांव में पेयजल संकट से परेशान ग्रामीण

एक आईना भारत 

संवाददाता हितेश रावल

बुजुर्ग व उम्रदराज लोगों को पानी के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ रहीं हैं 

कालन्द्री, निकट के वलदरा गांव में इन दिनों लोगों को पेयजल की भारी समस्या का समाधान करना पड रहा है। पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान हैं,गांव के जागरूक युवा समाजसेवी सुरेश पुरोहित ने बताया की वलदरा गांव में पेयजल की भारी किल्लत है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं,गांव के घाॅची वास,पुरोहित वास,माली वास,सुथार वास, प्रजापत वास, पुरानी स्कुल के पास, हनुमानजी गली, नई बस्ती,भीलवास, हिरागर वास,मेघवाल वास में पेयजल की भारी किल्लत है और लोग घर से करीब एक किलोमीटर फलवदी रोड़ जंगल क्षेत्र नदी के समीप हैण्डपम्प से पानी लाकर पीने को मजबूर है। तथा विशेषकर पुरोहित,प्रजापत,घाॅची,माली हिरागर वास में पेयजल की गंभीर समस्या है लोगों का पेयजल एकमात्र फलवदी रोड़ स्थित हैण्डपम्प ही सहारा है,साथ दूर हैण्डपम्प होने से बुजुर्ग व उम्रदराज लोगों को पानी के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ रहीं हैं।
और नया पुराने

Column Right

Facebook