कोरना का लाल जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में कोरोना से लड़ रहा जंग

एक आईना भारत , बाड़मेर
प्रविणसिहं राजपुरोहित 


कोरना। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर देशभर में लॉक डाउन के चलते बाड़मेर जिले के कोरना का लाल दिन भर दूसरों की सेवा में लगा हुआ है। कोरना निवासी राजेंद्रसिंह राजपुरोहित पुत्र जालमसिंह राजपुरोहित मथुरादास माथुर हॉस्पिटल जोधपुर में मेल नर्स-2 पद पर कार्यरत है राजेंद्रसिंह राजपुरोहित दिनभर कोरोना पीड़ितों की सेवा का कार्य करते हैं। राजेंद्रसिंह के पिता जालमसिंह ने बताया कि आज मेरा बेटा देश की सेवा में लगा हुआ है।मुझे गर्व हो रहा है कि मेरा पुत्र अच्छे कार्य में लगा हुआ है राजेंद्रसिंह ने बताया कि मुझे मेरा कर्तव्य पहले निभाना है मानव सेवा करना ही मेरा पहला धर्म है वही मैं पिछले 2 माह से घर नहीं गया , जोधपुर में ही कार्यरत हूं ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook