दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को हर हाल में रहना होगा आइसोलेशन सेंटर में की गई है व्यवस्था


सिरोही जिले की सीमा सीज होने के बावजूद भी ना जाने कहा से लोग आ रहे है अपने गांव

गांव में अन्य प्रदेशों से लौटनेवाले लोग चिकित्सालय जाने की बजाए अभी भी सीधे अपने घर में जा रहे है

एक आईना भारत संवाददाता सिरोही

सिरोही  |  कैलाशनगर क्षेत्र के झाड़ोली वीर में बाहर से आ रहे लोग अभी भी बिना जानकारी दिए सीधे अपने घर पर जा रहे है। जिले की सीमा सीज होने के बाद भी ना जाने लोग कहा से आ रहे और कैसे आ रहे है और चुपके से सीधे अपने घर पर चले जाते है। बाहर से आने वाले लोगों से पूरे गांव में कोरोना संक्रमण के भय से अफरा तफ़री मच रही है। ग्रामीण तत्काल अस्पताल व पुलिस प्रसाशन को सूचना दे रहे हैं। जबकि सरकार का स्पष्ट आदेश है की भले ही लोग स्वस्थ हो फीर भी बाहर से आने वाले लोगों को गांव के पंचायत सरकार भवन या विद्यालय में खुले आइसोलेशन वार्ड में रहना है। लेकिन इस प्रखण्ड में सरकार का यह आदेश धरातल पर नही उतर स्का है ऐसे में दूसरे प्रदेश से आने वाले लोग गांव के अन्य लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे है। बाहर से आने वाले लोगों को होम आइसोलेशन की बजाय विद्यालय में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में रखा जाए ना की उनके घर पर घर से बाहर निकलना मौत को नियंत्रण देना है लेकिन झाड़ोली गांव के लोगों पर कोई असर नहीं है। यहा तो बुद्धिजीवी लोग स्वयं ही अपने आप को आइसोलेशन कर चुके है। आइसोलेशन वार्ड में नही रहने वाले तथा उनके परिजनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

एक आईना भारत अलर्ट 

हम सहायता कर रहे है यह अच्छी बात है,लेकिन हम मुसीबत में नही आ जाए इसलिए सर्तक रहे सावधान रहें।
और नया पुराने

Column Right

Facebook