कोरोना महामारी की चैन कैसे तोड़े हम भारतवासी - गजेंद्र गहलोत



कोरोना महामारी का प्रभाव लगातार भारतवर्ष सहित विश्व भर में बढ़ रहा है। तमाम सरकारें कोरोना रोकथाम के भरपूर प्रयास कर रही है। भारत सरकार देशभर के कई राज्यों और जिलों को कोरोना मुक्त भी बनाया है। लेकिन अब भी देशभर के की महानगर और बड़े शहर कोरोना हॉटपॉट बने हुए हैं। यहां स्थिति सुधरने की जगह लगातार बिगड़ रहीं हैं। चाहे वो मुम्बई, दिल्ली, अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर और कोलकाता हो। इन शहरों की भयानक हालात को लेकर राज्य सरकारों सहित केन्द्र भी बहुत चिंतित हैं। इन शहरों में सरकारों की तमाम कोशिशें भी विफल हो रहीं हैं। वही कोरोना रोकथाम के लिए लगाया गया लॉकडाउन भी आम आदमी के जीवन को प्रभावित कर रहा है। सरकारों ने कोरोना की चैन को तोड़ने का लगातार प्रयास किया है। यहां तक कि दिल्ली जैसी सरकार ने तो कोरोना चैन को तोड़ने के साथ कोरोना पॉजिटिव रोगियों के इलाज के लिए प्लामा थैरैपी का भी प्रयोग किया है। कोरोना महामारी की चैन को तोड़ने का सबसे सुगम साधन घरों में रहना ही मना गया है। इसलिए देश-भर में सोशल मीडिया पर #स्टेहॉमसेफ_हॉम का ट्रेड भी चल रहा है। कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए भारतवर्ष में ही दूसरा लॉकडाउन चल रहा है। वैसे कई राज्य सरकारों द्वारा श्रमिकों और प्रवासियों को घर लाने की मुहिम भी कोरोना चैन को तोड़ने में बाधक हो सकती है। इन प्रवासियों परिवारों और श्रमिकों को घर लाना सरकारों की मजबूरी भी है। इसीलिए सबसे बड़ी पहल देश के आम नागरिकों को ही करनी होगी। तमाम सतर्कता के उपरांत भी आम आदमी को सोशल डिस्टेंसी के साथ घरों में ही कैद रहना होगा। अगर हम सबसे थोड़ी भी लापरवाही हुई तो कोरोना नामक वैश्विक वायरस किसी व्यक्तित्व को नहीं छोड़ेंगा। अगर हम अपने रिश्तेदार या पारिवारिक सदस्य भी कही से घर आ रहे है तो हमकों जागरुक बनकर सतर्क बनना होगा। यही नहीं अगर कोई व्यक्ति प्रवास से प्रशासन को चकमा देता हैं या फिर उसमें बुखार, सर्दी, जुकाम जैसे लक्षण दिखाई दें रहें तो इसकी सूचना प्रशासन और स्वास्थ्य केंद्र पर देना भी हमारा नैतिक और सामाजिक कर्त्तव्य है। क्योंकि यही सतर्कता और जागरुकता कोरोना की चैन को तोड़ने का राम बाण हैं। अगर आप आवश्यक सामग्री की खरीदी के लिए घरों से बाहर निकल भी रहें हैं तो आपको सोशल डिस्टेंसी का पालन भी करना होगा और औरों को भी प्रेरित करना होगा। ऐसे छोटे-छोटे प्रयास ही कोरोना महामारी की चैन को तोड़ने का उत्तम सुझाव और उदाहरण है।

गजेंद्र गहलोत
राजस्थान हेड
एक आईना भारत
और नया पुराने

Column Right

Facebook