भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अचलाराम घाची की अध्यक्षता में फुल माला पहनाकर किया सम्मानित


सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए किया सम्मान 

एक आईना भारत ।सिरोही 

संवाददाता जगू भाई आंजणा सिरोही 




कैलाश नगर  । देश में कोरोना महामारी के चलते चिकित्सा विभाग नर्स , पुलिस विभाग , आगन वाडी, आशा  ,कार्यकरताऔ का सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए  भाजपा मण्डल उपाअध्य्क्ष कैलाश नगर  अचलाराम घांची जुबलीगंज  की अध्यक्षता में फुल माला पहनाकर सम्मानित किया गया । कोराना महामारी में अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने परिवार की चिंता छोड़कर अपने देश की में लगे सभी  कर्मचारियों को सम्मानित । पुलिस विभाग के बनवारीजी स्कूल टीचर गोविंदजी चिकित्सा विभाग की  नर्स प्रियंका चौधरी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सोनी देवी मेघवाल  व आशा कार्यकर्ता मत्रा देवी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया वर्तमान में देशभर में लॉक डॉन के दौर में इस संक्रमण से बचाव के लिए कर्मवीर दिन रात एक कर हम लोगो बचाने के लिए जो काम कर रहे है इनको पुष्प देकर हौसला अफजाई किया इस उद्देश्य को लेकर शुक्रवार को जुबलिगंज (मनादर) में भाजपा मंडल मंत्री  मुकेश पुरोहित(उपसरपंच) ने बताया कि स्वागत  लॉक डाउन ओर समजिक दूरियां बनाकर किया इस मौके पर भवरलाल रेबारी,गोपाराम, प्रगाराम रेबारी भरत संत,व खेताराम घांची ,बगाराम मीना ,लीला देवी ,बेचराराम  उपस्थिति रहे ।
और नया पुराने