कोरोना महामारी के चलते अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया गांवो का दौरा

अधीनस्थ अधिकारियों से फील्ड की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

एक आईना भारत सिरोही

सवांददाता

कालन्द्री-  अतिरिक्त जिला कलेक्टर रिछपालसिह बुरडक ने शुक्रवार को  गोयली, पाडीव, मंडवारा,उड़, जावाल,भूतगांव,मनोरा,वराडा,देलदर,मंडवारिया, बरलूट,कालन्द्री का दौरा मोडिफाईड लाक डाउन को लेकर जानकारी ली साथ ही सोशल डिस्टेसिंग को लेकर जागरूक कर आवश्यक दिशा निर्देश दियें तथा आइसोलेशन वार्ड,राशन की दुकान आदी की जानकारी ली । तथा अधीनस्थ अधिकारीयों से फिल्ड की विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दियें एवं कोविड 19 को लेकर सतर्क व एलर्ट रहने को कहा साथ गांव कस्बे में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाने और अनिवार्य मास्क पहनने को लेकर जागरूक करने के निर्देश दिये । साथ में उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार जो लगातार उपखंड का नियमित दौरा कर फील्ड की मानिटरिंग कर रहे हैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नु ,तहसीलदार प्रवीण सिंह  रत्नु और बीडीओ मैडम आदी उनके साथ थे।
और नया पुराने