परिंडा विथ सेल्फी अभियान के तहत लगाये परिण्डे।

जायल:समीपवर्ती ग्राम ऊंचाइड़ा में युवाओं द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिये परिण्डे लगाये गये। ग्रामीण महावीर प्रसाद बांगड़ा ने बताया कि इस अभियान में गाँव मे प्रतिदिन परिण्डे लगाकर कर पानी डाला जायेगा।पहले दिन दस परिण्डे लगाकर इस अभियान की शुरुआत की गई।
और नया पुराने

Column Right

Facebook