कोरोना वायरस व पक्षी संरक्षण पेन्टिंग कर दिया संदेश

 एक आईना भारत,   निजी संवादाता

 टोंक जिले के निवाई तहसील में कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए अपने अपने घरों में रहने के लिए रोड पर दाधीच आर्ट  द्वारा पेन्टर गुडडु ने कोरोना वायरस के पेंटिंग कलर एली शर्मा हॉस्पिटल के आगे कुछ से यू संदेश दिया ताकी लोग इस खतरनाक  महामारी बिमारी से बचाव के लिए सरकार  द्वारा दिये गए आदेश का पालन करे
 पेन्टर ने बताया कि मैं ग्रीनमेन साईकलिस्ट नरपतसिंह कार्यों से प्रभावित हु जो नरपतसिंह एक पर्यावरण जल संरक्षण जागरूकता के लिए विश्व की सबसे लम्बी साईकिल यात्रा पर निकले हुए है होकर एक पेड़ बनाकर उस पर लटकता परिंडा जिस पक्षी पानी पी रहा है इस अभियान के माध्यम से लोगों को यह संदेश देना चाहता हूं लोगों के साथ-साथ मुक पक्षियों. के लिए भी पानी की तलाश में इधर-उधर भटकना ना पड़े इसलिए अपने घरों के बाहर पेड़ों पर छत पर पक्षियों के लिए खाने पीने की व्यवस्था करें
और नया पुराने

Column Right

Facebook