आंगनवाड़ी पाठशाला का ड़ोर टू ड़ोर पंजीकृत बच्चों को राशन वितरण

एक आईना भारत 
प्रवीण कुमार
आहोर 

राज्य सरकार के आदेशानुसार  आंगनवाड़ी पाठशाला वागरियो का वास केंद्र क.114 एवं लखारो का वास केंद्र क.126  में  सरपंच सुजाराम प्रजापत  की उपस्थिति में घर घर जाकर में पोषाहार वितरण किया जा रहा है
 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 2 किलो  गेहूं व एक किलो चना दाल  उनके घर घर जाकर बच्चों को पोषाहार वितरण के साथ साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ  द्वारा मास्क भी वितरण किये जा रहे है  तथा लोगो को सोशल डिस्टेन्स के बारे भी जागरूक किया जा रहा है।
इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शारदा राजपुरोहित एवं दिलशाद बानो सहायिका कमला कुंवर आशा रीना     बी एल ओ उदयराज चारण अनिल पटेल एवं जुगराज राव  सहित  अन्य कार्यकर्ता पोषाहार वितरण में सेवा दे रहे है
और नया पुराने

Column Right

Facebook