आखिर कब खुलेगी अधिकारियों की नींद आज बड़ा हादसा होने से टल गया

विद्युत विभाग कर रहा है लगातार लापरवाही 

  पूर्व में भी समाचार पत्र में बबूल कटवाने के लिए खबर की थी प्रकाशित

एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी



अगवरी ग्राम मे मानाराम सुथार के घर के पास ट्रांसफार्मर बुधवार को दोपहर 2:30 बजे अचानक ट्रांसफार्मर के नीचे बबूल और   कचरा इकट्ठा होने की वजह से आग लग गई आग धीरे-धीरे धधकती हुई  ट्रांसफार्मर की तरह ऊपर बढ़ रही थी लेकिन ग्रामीणों की सजगता के कारण तुरंत प्रभाव से पानी की व्यवस्था करवा के टैंकरों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया जिसके कारण कोई बड़ी दुर्घटना होने से टली अन्यथा बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है इसके लिए पूर्व में भी विद्युत विभाग को कई बार   ट्रांसफार्मर के आसपास के बबूल कटवाने के लिए कहां गया है लेकिन फिर भी उनकी हठधर्मिता के कारण आज यह घटना होती होती रुक गई   समय रहते बबूल  की कटाई नहीं   करवाई तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है ग्राम पंचायत के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर वह भी पूरी तरह से बबूल की लपेट में है इसे भी कटवाना बहुत जरूरी हो गया है
और नया पुराने

Column Right

Facebook