सोशल डिस्टेंस का ध्यान में रखते हुए झाडोली वीर में मनाई गई परशुराम जयंती।

 संवाददाता महेंद्र कुमार सुथार कैलाश नगर।  एक आईना भारत।            


   शिवगंज तहसील के झाडोली वीर गांव में लोगों ने वैश्विक कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का व सोशल डिस्टेंस का पूरा पूरा पालन करते हुए सावलाजी मंदिर में 500 दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान परशुराम जयंती को मनाई गया, पूजा अर्चना की गई और सभी लोगों ने भगवान श्री परशुराम जी से विश्व में चल रही कोरोना महामारी को मुक्त कराने की प्रार्थना की,कि भगवान जल्द से जल्द इस बीमारी को खत्म करें और सभी लोगों को अपने अपने घरों में रहने की अपील की, कि इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है उसके लिए सेल्फ हेल्प सावधानी को लेकर चलना है,
और नया पुराने

Column Right

Facebook