रक्त की कमी के कारण रक्तकोष फाउंडेशन करवाएगा दो रक्तदान शिविर; बागोड़ा में रक्तदान शिविर आज

 एक आईना भारत 

  भरत सिंह  राजपुरोहित अगवरी 


जालोर। जिले की ब्लड बैंक में रक्त के स्टॉक में भारी कमी के कारण जरूरतमंद मरीज़ों को तकलीफ़ का सामना करना पड़ रहा है इसके मद्देनजर रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा दो रक्तदान शिविर आयोजित करवाए जाएंगे। जिलाध्यक्ष अरविंद पारंगी ने बताया कि आज 27 अप्रेल को पहला रक्तदान शिविर बजरंग हॉस्पिटल बागोड़ा में और कल 28 अप्रैल को दूसरा रक्तदान शिविर राजकीय चिकित्सालय सायला में आयोजित होगा। इसमें कोरोना से बचाव हेतु जारी नेशनल एडवाइजरी और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया जाएगा।
और नया पुराने

Column Right

Facebook