राष्ट्रीय पक्षी मोर का किया अंतिम संस्कार

एक आईना भारत
बाड़मेर ब्यूरो हेड
प्रविणसिंह राजपुरोहित


कोरना । बायतु उपखंड के ग्राम पंचायत पनावड़ा में सोमवार सुबह स्वानो द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर को घायल कर दिया गया मोर की गंभीर हालत को देखकर आनंदपाल टाई. के तह.अध्यक्ष जसवंत सिंह ने विश्नोई टाइगर फोर्स के अशोक बेनीवाल को सूचना देकर वन विभाग टीम को बायतु के रेंजर कुंभाराम को सूचना दी वहीं वन विभाग की टीम लेट पहुंचने के कारण ही मोर ने दम तोड़ दिया और हां जा आनंदपाल टाइगर के कार्यकर्ता मौजूद थे वास्तु तहसील अध्यक्ष जसवंत सिंह सहित उत्तम सिंह, नरेश गोयल, गणपत लाल ने हिंदू संस्कृति के अनुसार राष्ट्रीय पक्षी मोर का अंतिम संस्कार किया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook