कोरना..सोलंकी बच्चो ने आकाशीय पक्षियों की बचाई जान

एक आईना भारत
प्रविणसिहं राजपुरोहित


कोरना । क्षेत्र के सोढो की ढाणी के पास निहारिका व सारिका सोलंकी खेल रहे थे । तभी अचानक आई तेज आंधी से चारों ओर बादल मंडरा हुए थे आकाशीय पक्षी भी पेड़ों पर बैठे थे, तो आंधी की चपेट में आने से आकाशीय पक्षी पेड़ो से गिरकर नीचे जमीन पर गिर गए जिसको बिल्ली व जंगली कुत्तो से बचाकर सोलंकी बच्चो ने उनको सही सलामत अपने घर पर लाकर उनका पार प्राथत्मिक उपचार करके दाना चुगा पानी खिलाकर पुनः दूसरे दिन सुरक्षित वापस जंगल में छोड़ दिया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook