सिरोही के आंबेश्वर जी के पास गुरुवार देर रात हुआ सड़क हादसा

हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत

एक आईना भारत 

सवांददाता हितेश रावल 


सिरोही, आंबेश्वजी के पास गुरुवार वार देर शाम एक तरफा फोरलेन पर ट्रोले की टक्कर से बाइक बेकाबू होकर सामने से आ रही एम्बुलेंस से जा भिड़ी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक एसडीएम कार्यलय में कार्यरत है। पुलिस के अनुसार सिरोही एसडीएम कार्यलय का एलडीसी राजेन्द्र सिंह राठोड़ ओर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रवण कुमार हीरागर बाइक से किसी काम से पालड़ी एम की और जा रहे थे। कोतवाली थाना क्षेत्र मे आंबेश्वरजी के पास एक तरफा फोरलेन हाइवे से बाइक पर सवार धीमी रफ्तार से जा रहे थे। इसी दौरान उनके पीछे से आ रहे ट्रोले की टक्कर से बाइक उछल कर दूसरी साइड में सुमेरपुर से एक मरीज़ को लेकर उदयपुर जा रही एम्बुलेंस से जा भिड़ी। हादसे में बाइक सवार श्रवण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजेंद्र सिंह गंम्भीर रूप घायल हो गया। हादसे की सूचना पर एम्बुलेंस 108 व पुलिस मौके पर पहुंची घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। गंभीर घायल राजेंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात रेफर कर दिया, लेकिन उसने बीच रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, एसपी कल्याणमल मीना, एएसपी हर्ष रतनू और एसडीएम हंसमुख कुमारअस्पताल पहुंचे व घटना की जानकारी ली। इस हादसें के कारण हाइवे के दोनों तरफ यातायात अवरुद्ध हो गया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook