घर घर राशन सामग्री पहुचाने को लेकर राशन डीलरों ने की चर्चा।

एक आयना भारत, नागौर/सवांददाता , रमेश जाजड़ा

नागौर/ जायल: कोविड वैश्विक महामारी के दौरान पात्र परिवार को घर घर तक राशन पहुचाने को लेकर राशन डीलरों की बुधवार को ग्राम पंचायत में बैठक आयोजित हुई। बैठक में राशन डीलरों ने घर घर तक राशन सुचारू रूप से पहुचाने को लेकर चर्चा की गई। सरपंच जगदीश कड़वासरा ने कहा कि राशन वितरण व्यवस्था में ग्राम पंचायत का सहयोग जारी रहगा। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी लूणाराम कताला पटवारी जगदीश प्रसाद यादव राशन डीलर बलवीर ओझा,हीरालाल कच्छावा, दामोदर रिणवा जवरीलाल चोटिया, रामचन्द्र रिणवा, सुरेश कड़वासरा आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook