एक आईना भारत
भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी
अगवरी सुथार समाज द्वारा कोरोना महामारी संकटकाल में आसपास के गांवों में गरीब ,जरूरतमंद परिवारों में खाद्य राशन सामग्री के 60 कीट वितरित किए गए । पूर्व सरपंच शांतिलाल सुथार ने बताया की समाज की तरफ से लॉक डाउन शुरू होते ही यह सेवा कार्य शुरू कर दिया गया था। समाज ने इस दौरान फोटोग्राफी नहीं करने का निर्णय लिया है। राशन वितरण के समय पूर्व सरपंच शांतिलाल सुथार, दिलीप कुमार, जुहारमल ,रखबीचंद, जवेरचंद, प्रताप चंद ,नेमाराम, गणपत ,मदनलाल मूलाराम ,दीपक ,दिनेश कुमार, लक्ष्मण ,सुखराज ,वचनाराम सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।
भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी
अगवरी सुथार समाज द्वारा कोरोना महामारी संकटकाल में आसपास के गांवों में गरीब ,जरूरतमंद परिवारों में खाद्य राशन सामग्री के 60 कीट वितरित किए गए । पूर्व सरपंच शांतिलाल सुथार ने बताया की समाज की तरफ से लॉक डाउन शुरू होते ही यह सेवा कार्य शुरू कर दिया गया था। समाज ने इस दौरान फोटोग्राफी नहीं करने का निर्णय लिया है। राशन वितरण के समय पूर्व सरपंच शांतिलाल सुथार, दिलीप कुमार, जुहारमल ,रखबीचंद, जवेरचंद, प्रताप चंद ,नेमाराम, गणपत ,मदनलाल मूलाराम ,दीपक ,दिनेश कुमार, लक्ष्मण ,सुखराज ,वचनाराम सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
fulera
Jaipur
Jaipur News
jalore
Jodhpur
keru
mirror india news
nagour
nanva
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sayla
sirohi
sojat
