खेरवा की ढाणी के युवाओं की अनूठी पहल

एक आईना भारत 

संवाददाता कानाराम प्रजापती डाबसी


 नावां सिटी के निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोविंदी के ग्राम खेरवा की ढाणी में लाॅकडाउन का पालन साफ नजर आ रहा है जागरूकता दिखाते हुए ग्रामीणों एवं युवाओं ने नागौर जयपुर मेगा हाईवे से जोड़ने वाले सभी रास्तों को पूरी तरह से सीज कर दिया है केवल मुख्य मार्ग को खुला रखा गया है  जहां से बाहर जाने वाले व्यक्तियों को सैनिटाइजर का छिड़काव कर के जाने दिया जाता है ग्राम पंचायत गोविन्दी सरपंच आचु देवी गुर्जर ने बताया कि यह युवाओं की अच्छी पहल है युवा रसिया बांध कर सम्पूर्ण रास्ते को बंद कर के रखे हैं आने जाने वाले लोगों पर सैनिटाइजर का छिड़काव भी कर रहे हैं खेरवा की ढाणी के युवा मनोज  श्यामसुंदर देवाराम यादव मोहित एवं समस्त युवा ग्रामीणों को समझा रहे हैं कि घर के बाहर ना निकले और प्ररशासन के आदेशों की पालना करें जरूरी कार्य होने पर ही मास्क लगाकर अपने घरों से बाहर निकलें अन्यथा घर पर ही रहें युवाओं ने कहा की हम लोगों एवं ग्रामीण से हाथ जोड़कर  घर के अंदर रहने की सलाह भी दे  रहे हैं
और नया पुराने

Column Right

Facebook