संत श्री खेतेश्वर भगवान की वर्षी कार्यक्रम स्थगित

एक आईना भारत
बाड़मेर ब्यूरो हेड
प्रवीणसिंह राजपुरोहित


राजपुरोहित समाज के ब्रह्मधाम ट्रस्ट कमेटी द्वारा अदृश्य कोरोना महामारी को देखते हुए ब्रह्मधाम पर भगवान श्री ब्रह्माजी का वार्षिकोत्सव एवं ब्रह्मऋषि श्री खेतेश्वर भगवान की वर्षी कार्यक्रम को लॉक डाउन के चलते सरकार के आदेशों की पालना करते हुए आगामी आदेश तक स्थगित किए गए । वही गुरु महाराज तुलसारामजी का आदेश है कि 28 व 29 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम दिन के ठीक 12:00 बजे तुलसाराम जी महाराज द्वारा खेतेश्वर भगवान को पुष्प श्रद्धांजलि अपने घरों में ही अर्पित कर पूजा अर्चना करने का आदेश दिया वही गौमाता पशु पक्षियों को दाना पानी देने व बुजुर्ग माता-पिता की सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त करने का संदेश दिया गुरु महाराज ने बताया कि यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी ट्रांस मैनेजर रघुनाथसिंह राजपुरोहित में समाज से अपील की कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में पक्षियों के लिए परिंडे बताने की व्यवस्था करें |
और नया पुराने

Column Right

Facebook