डाॅ.आर्य ने मुख्यमंत्री गहलोत का जताया आभार:-

एक आईना भारत
सोजत- राजपुरोहित रुपावास


राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा एफसीआई से गेहूँ खरीदकर 60 लाख खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारो को देने की घोषणा करने पर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सोजत,कांग्रेस नेत्री डाॅ.संगीता आर्य ने आभार व्यक्त कीया। गौरतलब है की  कांग्रेस नेत्री डाॅ.संगीता आर्य के निर्देशन मे पूर्व मे उनके कार्यकर्याओ द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारो को भी गेहूँ देने की पुरजोर मांग की थी। जिस पर राज्य सरकार ने एफसीआई से बाजार भाव मे गेहूँ खरीदकर 60 लाख वंचित परिवार को देने की घोषणा करी है । इस पर क्षेत्र के सभी  आमजन को राहत मिलेगी ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook