जालम सिंह राजपुरोहित ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाए

 एक आईना भारत

 भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी


 आहोर के निकटवर्ती नीलकंठ निवासी जालम सिंह राजपुरोहित हाल बेंगलुरु ने गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के लिए छत पर परिंडे लगाए हैं जिससे गर्मी में कोई भी पक्षी बिना पानी अपनी जान ना गवाएं उनका कहना है कि अभी गर्मी चालू हो गईं है एक छोटा सा प्रयास करे और एक मुहिम शुरू करते है कि गांव में अतिआवश्यक है हो सके तो अपन जहा पर भी रहते है वहा सम्भव है तो एक छोटा सा कार्य चालू करे अपने अपने हिसाब से एक छोटा सा टब या प्लास्टिक कोई भी जिसमे 2 ,3 लीटर की मात्रा पानी आ सके वो अपने घरों के बाहर या घर मे पेड़ है तो उस पर लगावे और रोज एक नियम बनाए की मुजे रोज 2 लीटर पानी उसमे भरना है जिससे छोटे मोटे जीव   जंतुओं को पानी की सुविधाएं उपलब्ध हो इस गर्मी में कोई पक्षी प्यासा न रहे यह एक छोटा सा कार्य अगर सम्भव कर सको तो सभी जन चालू करे
और नया पुराने

Column Right

Facebook