मानव सेवा के साथ साथ पशु पक्षीयो की सेवा के लिए आगे आ रहे है कामधेनु सैनिक

एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

उपखंड सिवाना श्रेत्र के लुदराडा गांव आज घायल हुए दो नन्दी का काम धेनु सेना लुदराडा ने इलाज करवाया और चारापानी की  व्यवस्था करवाई गई भामाशाह कालुसिह राजपुरोहित ने 25 क्विंटल सुखा  चारा गौ माताओं के लिए भेंट किया गया कामधेनु सेना लुदराडा के   कालुसिह b राजपुरोहित ने सभी श्रेत्र वासीयों से अपील की कोरोना वायरस की वजह से पुरे विश्व भर में कोराना वायरस महामारी कि त्रासदी झेल रहा है अपना देश भारत भी इस महामारी से झुझ रहा है इसलिए आप सभी सरकारी एडवाइजर का पालन करते हुए लांक डाउन की पालना का सम्मान करे बिना काम काज घर से बाहर नहीं निकले सामाजिक दूरी का  पालन करें प्रशासन का सयोग करे आवश्यक काम से बाहर जाए तो रुमाल या टिसु पेपर या मास्क का प्रयोग करे आप और सभी अपने अपने घरो मे रहे सुरक्षित स्वस्थ रहे यही प्रभु से प्रार्थना करते हैं मानव सेवा के साथ साथ  गौ वंस एवम पशु पक्षीयों की  सेवा करे
और नया पुराने

Column Right

Facebook