आहोर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी द्वारा उचित मूल्य पर दे रहे है राशन सामग्री

जिला प्रशासन का हार्दिक आभार

एक आईना भारत 
प्रवीण कुमार, आहोर 


आहोर कस्बे में जिला प्रशासन के आदेशानुसार उचित मूल्य पर घरेलू राशन सामग्री का वितरण मोबाइल वेन से उपलब्ध करवाया जा रहा है उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा द्वारा 13अप्रैल को शुरू  हुई थी मोबाइल वेन सेवा।  आहोर कस्बे के हर गली मोहल्लों में जाकर सोसलडिस्टेन्स के साथ राशन सामग्री का वितरण प्रत्येक वार्ड में जारी है वही आज वार्ड नंबर 24 कच्चा काम्बा मार्ग पर मोबाइल वेन से राशन सामग्री वितरित की  जा रही है ।लोगो का कहना है कि इस मोबाइल वेन से हमे  राशन सामग्री चाय शक्कर साबुन  आटा तेल नमक बिस्किट इत्यादि सामग्री हमे उपलब्ध हो रही है वो भी घर बैठे । व्यवस्था में सहयोग कर रहे है सेल्समैन   महेंद्र कुमार वार्ड पंच बहादुर सोंलकी दिनेश शर्मा  लोगो को आवश्यक दूरी बनाए रखने एवं जो सामान की आवश्यकता हो वो लिस्ट बनाकर लावे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook