गंगावास में पर्यावरण प्रेमियों ने किया लॉक डाउन का सदुपयोग

एक आईना भारत, बाड़मेर ब्यूरो हेड, प्रवीणसिंह राजपुरोहित


कोरना । भारतीय सांस्कृतिक निधि बाड़मेर चैप्टर की ओर से समुदाय और वन्यजीवों  के लिए भोम भाकर, गंगावास में  विकसित शिव शक्ति महादेव पोखर के पास मां हिंगलाज औरण प्लांटेशन में कोरोना की लॉक-डाउन के दौरान फुर्सत के लम्हों का उपयोग करते हुए फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए युवाओं ने श्रमदान किया ! पर्यावरणविद् डॉ. पी. एस. जाखड़ ने बताया कि  मां हिंगलाज ओरण में इंटैक बाड़मेर चैप्टर की ओर से विकसित 500 फीट लंबी और 50 फीट चौड़ी वाटिका में वॉलिंटियर सोहनलाल विश्नोई, बुधाराम बेनीवाल, उदाराम बिश्नोई,  पुखराज विश्नोई ,श्रवण विश्नोई, राकेश बिश्नोई, दिनेश बिश्नोई, महेंद्र विश्नोई राजेंद्र विश्नोई सुनील बिश्नोई, जसवंत सिंह बिश्नोई ने  पौधों की निराई- गुड़ाई की !
और नया पुराने

Column Right

Facebook