चेक पोस्ट पर अपनी जिम्मेदारी निभाते कोरोना फाइटर्स

एक आईना भारत / प्रवीण कुमार
आहोर 

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर हर विभाग मुश्देत है इनके बदौलत ही आहोर  सुरक्षित है वही आहोर जोधपुर चोराया चेक पोस्ट पर आने जाने वाहनों की जानकारी लेकर ही आगे के लिए रवाना कर रहे है चेक पोस्ट प्रभारी सुमेरसिंह बालोत नरेंद्र सिंह महेचा एवं अम्बालाल लोहार अपनी ड्यूटी कर रहे है चेक पोस्ट से गुजरने वाली गाड़ियों का विवरण रखा जा रहा है  ताकि कोई बाहरी जिलों से कोई वाहन प्रवेश नही करे। पुलिस प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारी के लिए पीछे नही है बढ़ते गर्मी के मौसम को देखते हुए भी अपनी जान जोखिम में डाल कर ड्यूटी निभा रहे है आदाराम नरपतसिंह भवानीसिंह सहित अन्य पुलिस बल अपनी ड्यूटी कर रहे है
और नया पुराने

Column Right

Facebook