लाक डाउन व सोशल डिस्टेन्स की पालना करते हुए वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप सराहनीय पहल


पक्षियों के पेयजल हेतू परिंडे लगाकर नियमित पानी भरने का लिया संकल्प 


एक आईना भारत 

सवांददाता हितेश रावल सिरोही सिटी

कालन्द्री | निकट के वलदरा गांव में सोमवार को लाक डाउन व सामाजिक दूरी की पालना करते हुए  वाईस ऑफ सिरोही ग्रुप की और से गर्मी व तेज धूप को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के पेयजल हेतू परिंडे लगाकर नियमित पानी भरने का संकल्प लिया गया। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर पुरोहित, संघठन मंत्री रतन माली,वाईस ऑफ सिरोही ग्रुप के संयोजक व जिला सीएलजी सदस्य सुरेश पुरोहित,समेलाराम देवासी, पवन देवासी आदी मौजूद रहें । ब्लाक अध्यक्ष पुरोहित व माली ने नेक कार्य की सहराना करते हुए वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप के संयोजक को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । साथ ही ग्रुप के समाजसेवा व सामाजिक सरोकारों के कार्यो की प्रशंसा करते समाज में प्रेरणादायक बताया ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook