कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष पुरोहित ने सरतरा ग्राम पंचायत का किया दौरा,राशन दुकान का लिया जायजा लोगों को लाक डाउन पालना करने की अपील


एक आईना भारत 

संवाददाता हितेश रावल सिरोही सिटी

कालन्द्री | सोमवार को सिरोही विधायक संयम लोढ़ा के निर्देशानुसार ब्लॉक अध्यक्ष किशोर पुरोहित और संगठन मंत्री रतन माली ने किया किया सरतरा पंचायत का दौरा । सरतरा ग्राम पंचायत के वलदरा, मामावली,सरतरा,सिलोईया, गांवो में जाकर राशन वितरण का जायजा लिया साथ ही पंचायत के  माध्यम से बाटे गए भोजन सामग्री कीटों के वितरण कार्य को कस्सी बस्तियों में जाकर देखा । वलदरा उचित मुल्य की दुकान पर व्यवस्थापक नरपतसिह चारण, फुसाराम मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि खाध्य सुरक्षा के ग्रेहू घर घर जाकर वितरण किये जा रहे हैं। सरतरा,सिलोईया व मामावली गांव में भी लोगों से मिलकर उनकी समस्या जानते और तत्काल समाधान करवाने का लोगों को भरोसा दिलाया साथ ही लोगों को लाक डाउन की पालना करने व सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की ।इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष किशोर पुरोहित, संघठन मंत्री रतन माली,समाजसेवी व जिला सीएलजी सदस्य सुरेश पुरोहित, सहायक सचिव बाबुलाल मेघवाल,इन्द्रसिह बालदा,पवन देवासी,माधोसिह, नारायण पुरोहित,लादूराम पुरोहित आदी मौजूद रहें ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook