गुड़ा इंद्र पूरा चेक पोस्ट पर पहुचा युवक भेजा कॉरेनटाइन सेंटर

एक आईना भारत 
प्रवीण कुमार 
गुड़ा इंद्रपूरा -आहोर 
लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही हजारों किलोमीटर की दूरी तय  कर प्रवासी पहुँच रहे है अपने गांव ।देशभर  में हर राज्य जिले तहसील समेत गांवों की सीमा सीज होने के बाद भी प्रवासी किसी न किसी प्रकार से आने से नही रुक रहे है जिससे यहाँ के लोगो को कोरोना संक्रमण फैलने का डर सता रहा है ।ऐसे ही आज आहोर उपखण्ड के  गुड़ा इंद्र पूरा चेक पोस्ट पर मुम्बई से पैदल चलकर भूति का लड़का पहुँचा गांव में बिना प्रवेश युवक को भेजा हरियाली कॉरेन्टीन सेन्टर ।
चेकपोस्ट प्रभारी  महेंद्र सांखला ने बताया कि  कुन्दनमल पुत्र लालाराम हीरागर जो मजदूरी के लिए मुम्बई गया था लोकडाउन के कारण यह युवक पैदल चलकर अपने  पैतृक गांव  पहुचा। हमने पूरी टीम के साथ युवक को हरियाली गांव सरकारी स्कूल में बने कोरेनटाइन  सेंटर में भेजा गया है
इस मौके पर प्रभारी पदमसिंह महेशचंद्र शंकरलाल पुलिस कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश सुरेश कुमार  सरपंच हुकमसिंह राठौड़ मेडिकल टीम दिनेश कुमार मेलनर्स  पादरली ANM कुसुमलता शर्मा एवं 108 एम्बुलेंस इकबाल खान ईश्वर बॉस मौजूद रहे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook