सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए किया सम्मान
एक आईना भारत
संवाददाता जगदीश आंजणा सिरोही
झाड़ोली वीर: देश में कोरोना महामारी के चलते लोगो को जागरुक करने के लिए दिन रात सेवा में लगे हुए ग्राम पंचायत सचिव पूराराम मीणा, सहायक सचिव हरिपुरी, पटवारी गोपाल सिंह देवडा , व ANM मांगी कुमारी व तलेटा ANM दीपिका कुमारी BLO कन्हैयालाल व प्रभाराम सहित आंगनवाड़ी के आशा,सहायिका व कार्यकर्ता सभी कर्मचारियों को लॉक डाउन का पालन करते हुए व कोरोना महामारी में अपनी जान को जोखिम में डाल कर अपने परिवार की चिंता छोड़कर अपने देश की सेवा में लगे सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया । झाडोली वीर के दौलतसिंह जो कि देश की सेवा के लिए भारतीय थल सेना में तैनात है उनकी धर्मपत्नी प्रमोद कुंवर व कॉंग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष शिवगंज मगनलाल रावल झाडोली वीर, एवम लाईमा स्कूल ऑफ लर्निंग के डायरेक्टर कैलाश भाई माली के द्वारा माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया ।
एक आईना भारत
संवाददाता जगदीश आंजणा सिरोही
झाड़ोली वीर: देश में कोरोना महामारी के चलते लोगो को जागरुक करने के लिए दिन रात सेवा में लगे हुए ग्राम पंचायत सचिव पूराराम मीणा, सहायक सचिव हरिपुरी, पटवारी गोपाल सिंह देवडा , व ANM मांगी कुमारी व तलेटा ANM दीपिका कुमारी BLO कन्हैयालाल व प्रभाराम सहित आंगनवाड़ी के आशा,सहायिका व कार्यकर्ता सभी कर्मचारियों को लॉक डाउन का पालन करते हुए व कोरोना महामारी में अपनी जान को जोखिम में डाल कर अपने परिवार की चिंता छोड़कर अपने देश की सेवा में लगे सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया । झाडोली वीर के दौलतसिंह जो कि देश की सेवा के लिए भारतीय थल सेना में तैनात है उनकी धर्मपत्नी प्रमोद कुंवर व कॉंग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष शिवगंज मगनलाल रावल झाडोली वीर, एवम लाईमा स्कूल ऑफ लर्निंग के डायरेक्टर कैलाश भाई माली के द्वारा माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया ।
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
fulera
Jaipur
Jaipur News
jalore
Jodhpur
keru
mirror india news
nagour
nanva
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sayla
sirohi
