कांग्रेस ब्लाक उपाध्यक्ष के नेतृत्व में माला पहनाकर सम्मानित किया गया बढ़ाया हौसला

सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए किया सम्मान 

एक आईना भारत 

संवाददाता जगदीश आंजणा सिरोही 

झाड़ोली वीर:  देश में कोरोना महामारी के चलते  लोगो को जागरुक करने के लिए दिन रात सेवा में लगे हुए ग्राम पंचायत सचिव पूराराम मीणा, सहायक सचिव हरिपुरी, पटवारी गोपाल सिंह देवडा , व ANM मांगी कुमारी व तलेटा ANM दीपिका कुमारी BLO कन्हैयालाल व प्रभाराम सहित आंगनवाड़ी के आशा,सहायिका व कार्यकर्ता सभी कर्मचारियों को लॉक डाउन का पालन करते हुए व कोरोना महामारी में अपनी जान को जोखिम में डाल कर अपने परिवार की चिंता छोड़कर अपने देश की सेवा में लगे सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया  ।  झाडोली वीर  के  दौलतसिंह जो कि देश की सेवा के लिए भारतीय थल सेना में  तैनात है उनकी धर्मपत्नी प्रमोद कुंवर  व कॉंग्रेस ब्लॉक  उपाध्यक्ष शिवगंज मगनलाल रावल  झाडोली वीर,  एवम लाईमा स्कूल ऑफ लर्निंग के डायरेक्टर कैलाश भाई माली के द्वारा माला व साफा पहनाकर  सम्मानित किया गया ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook