पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने पीएम केयर्स में चेक के द्वारा राशि दान की।

एक आईना भारत, प्रवीण कुमार -  आहोर


कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए हर एक वर्ग इस लड़ाई में आगे आ रहा है उसी प्रकार भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष गेनाराम मेघवाल ने  पच्चीस हजार रुपये का चेक  उपखंड अधिकारी प्रशांत शर्मा को आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित की उपस्थिति में सुपुर्द किया उस  समय आहोर सरपंच सुजाराम प्रजापत  खीमाराम सुथार व रिखबेश सुथार  आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook