विधायक राजपुरोहित विधानसभा क्षैत्र के दौरे पर रहे।

 एक आईना भारत, भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी 


आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव राजनवाड़ी, कानीवाडा,आदि गांवों का दौरा कर लोगों की कोरोना महामारी को लेकर समस्या जानी व इन गांवों में जाकर कोरोना महामारी के खिलाफ जागरूक करते हुए कहा आप घर में रहे, सुरक्षित रहे, विधायक राजपुरोहित ने इस दौरान जगह जगह गांवों में मास्क वितरित किए और लोगों से आह्वान किया कि जो प्रशासन के कर्मचारी व सामाजिक कार्यकर्ता कोरोना के खिलाफ जो जंग लड़ रहे हैं उनका आप सहयोग करे व लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करें, उस समय सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए भवानीसिंह,भवरसिंह, रामसिंह भागली,यशपालसिंह,गणपतसिंहसेकाराम देवासी, रीखबेस सुथार,मूलसिंह, अजीतसिंह,शंकर देवासी, श्रवणसिंह, सकाराम आदि कई लोग उपस्थित थे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook