स्कूल में पक्षियों के लिए लगाए परिंदे

एक आईना भारत
प्रवीण कुमार
आहोर
गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो गयी जगह जगह लोग मूकप्राणियों के लिए सेवा कर रहे है  तो कोई परिंदे लगाने की सेल्फी लेकर सोसल मीडिया पर अपलोड कर रहे है और लोगो को भी परिन्दे लगाने के लिए जागरूक कर रहे है वही आहोर कस्बे कोविड -19 की सर्वे कर रहे अध्यापको ने मेघवालो के वास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे लगाए गए पक्षियों के लिए परिंदे 
कोराना वायरस महामारी के दौरान सर्वे व राहत कार्यों में लगे अध्यापकों ने भीषण गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए परिंडे लगाये बी एल ओ प्रकाश कुमार माली ने  घर घर सर्वे के दौरान लोगों को लोकडाउन का पालन करने व भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए परिंडे लगाने के लिए जागरूक किया । परिंडे लगाते समय सोशयल डिस्टेंसस का ध्यान रखा गया । इस अवसर पर  हीरा कुमारी  बुद्बि प्रकाश एवं बनवारी लाल शर्मा  ने मिलकर पक्षियों के लिए परिंडे लगाये।
और नया पुराने

Column Right

Facebook