कोरोना फाइटर के रूप में सेवा दे रहे हैं देवासी

एक आईना भारत 


भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी 

कोरोना महामारी को रोकने के लिये सभी सरकारी कर्मचारी दिन रात सेवा में जुटे हुए हैं  तो उसी कड़ी में  अगवरी  ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात लाखाराम देवासी   कोरोना महामारी के कारण जब लॉक डाउन हुआ है  तबसे  ग्राम पंचायत अगवरी और अतिरिक्त चार्ज के रूप में ग्राम पंचायत हरजी का कार्यभार भी संभाल रहे हैं दोनों जगह पर अपनी ड्यूटी देकर अपनी सजगता का परिचय दे रहे हैं देवासी ने ग्राम पंचायत अगवरी   और  हरजी में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए  को ₹11000 11000 भी दिए हैं जब से लॉक डाउन हुआ है तब से कभी हरजी कभी   अगवरी की    कोरोना  टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं   दिन-रात प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं और जिन की प्रशंसा हर कोई कर रहा  है    हरजी ग्राम पंचायत में भामाशाह को प्रोत्साहित करके खाद्यान्न सामग्री के 1000 कीट  तैयार करवाए हैं महामारी बढ़ने के कारण अपने मूल निवास पर भी नहीं गए हैं इनका निवास स्थान राजपुरा तखतगढ़ के निकटवर्ती है    उनका गांव आहोर के निकटवर्ती तरवाड़ा है लेकिन वर्तमान में सरकारी आदेश को सर आंखों पर रखते हुए निरंतर  अपनी सेवाएं दे रहे हैं  इस प्रकार से सरकारी कर्मचारियों के जज्बे को हर कोई सलाम करता है     रात्रि में हरजी आवास पर ही रहते हैं अपने परिवार से दूर उनका कहना है कि कोरोना को हराना है तो हमें अपनी सजगता के साथ कार्य करना होगा प्रशासन के सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं
और नया पुराने

Column Right

Facebook