लॉकडाउन में ग्रामीणो की सेवा में जुटी देवली कला की बालाजी सेवा समिति


कोरोनो योद्धाओं का स्वागत  ,गाव में सेनेटाइजेशन ,1000 मास्क वितरण सहित 80 परिवारों को उपलब्ध करवा चुके है खाद्य सामग्री

दिलखुश गेहलोत(ब्यूरो चीफ पाली)


सोजत- वैश्विक महामारी में सभी को बचाने के लिए लोगो द्रारा हरसम्भव प्रयास किये जा रहे है वही देवली कला में समाजसेवी संस्था श्री बालाजी सेवा समिति के कार्यकर्ता लॉकडाउन में पिछले 1 महीने से बढ़ चढ़कर सेवा में जुटे हुए है समिति के सचिव राकेश वैष्णव ने बताया कि जब से सम्पूर्ण देश में लोक डाउन हुआ है तब से गाव में समिति ने सेवा केंद्र शुरू कर हेल्प लाइन नंबर जारी किए है और गाव के भामाशाओ को प्रेरित करके सम्पूर्ण गाव में सेनेटाइजेशन ,74 गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा चुके है वही आज 1000 मास्क तैयार कर चिकत्साप्रभारी को सोंपे ।वही समिति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अस्पताल में कोरोनो में सेवा दे रहे अध्यापकों व चिकत्सालय स्टाफ का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । मास्क बनाने समिति के योगदान में विनीता सेन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा गोस्वामी व चम्पा देवी दिन रात जुटी हुई है ग्रामीणो द्रारा  कोरोनो वारियर्स के रूप में उनके प्रयासों को सराहा जा रहा है  स्वागत में समाजसेवी रतनाराम भाना , केशाराम सीरवी ,डॉक्टर हरदेवराम राम ,पीईओ गोपाराम सीरवी ,नवीन शर्मा ,अक्षय देवासी ,नेमाराम ,धर्माराम ,संदीप ,नितेश तरुण सिंह ,वेदप्रकाश ,प्रकाश सेन ,सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook