एक ही परिवार के दो कोरोना कर्मवीर।

एक आईना भारत
प्रविणसिहं राजपुरोहित



                 
एक ही परिवार के दो कोरोना कर्मवीर।   जिले के पचपदरा तहसील  के डोली साहब नगर निवासी  मालराम बिश्नोई  वर्तमान में  राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोदावास  में सेवाएं दे रहे हैं व उनके एक पुत्र  प्रकाश विश्नोई जो वर्तमान में दिल्ली पुलिस में पोस्टेड है  व  पद पर  सेवाएं दे रहे हैं  आज कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के समय एक योद्धा की भांति कोविड_19  के बचाव  व  संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार  आदेशो की पालना में तैनात हैं इस समय यह परिवार अपनी सेवा व  समर्पण भाव के कारण बाडमेर जिले के डोली गांव में मालाराम  विश्नोई डोली गोदावास सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों ने इनकी प्रशंसा की है ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook