कोरोना के चलते आहोर राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के पास प्लास्टिक थैली में मिले रुपए।




जालौर जिले की आहोर तहसील में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के पास सुबह करीब 10:00 बजे के आसपास एक प्लास्टिक थैली में रुपए लपेटे हुए मिले लोगों में रुपयों को देख अत्यधिक भय बैठ गया कोई कोरोना वायरस के चलते ख़ौफ़ की वजह से पैसे उठाने को तैयार नहीं हुआ नहीं कोई पास पहुंचा । इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई जिस पर थानाधिकारी दस्ते के साथ पहुंचे और प्लास्टिक की थैली को साइड में रखवाया गया अभी तक बात का खुलासा नहीं हुआ है कि वह बेग किसने रखी थी परंतु पूरे गांव में इस बात को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों में भय भी बना है । इस पर छानबीन के दौरान भैरू पुरी गोस्वामी जो की सब्जी विक्रेता है उसका बैग बताया जा रहा है उसका कहना है कि वह रखकर भूल गया था और उसको लेकर काफी परेशान भी था करीब ₹700 के आसपास की राशि उसमें बताई जा रही है
और नया पुराने