डेह में कोरोना वारियर्स कोरोना ड्यूटी करते समय भी रख रहे है

एक आईना भारत
 रिपोर्ट ग्राम पंचायत खेराट नागौर खेराज नैण,

 ।पेड़ पौधों तथा पक्षियों का ख्याल। राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश मेहरा ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत स्टाफ वरिष्ठ अध्यापक नागरमल बारूपाल व वरिष्ठ अध्यापक सोनसिंह कोरोना डयूटी करते समय नियमित रूप से विद्यालय परिसर में पेड़ पौधों को देखभाल करते रहते है तथा पानी पिलाते रहते है। आज नन्ही बालिका जाह्नवी मेहरा द्वारा भेंट किये गए परिंडों को विद्यालय परिसर में पेड़ों पर पक्षियों हेतु लगाया गया।  इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक श्री हेमाराम सांगवा, अध्यापिका मृदुला शर्मा , तथा पूर्व आर आई श्री रामनिवास बेनिवाल तथा निरलेप कौर उपस्थित थे।
और नया पुराने