मुलेवा गांव के रेबारीयों के मवेशीयों के वाड़े के पास अचानक लगी आग ग्रामीणो की सहायता से पाया आग पर काबु

एक आईना भारत 

संवाददाता विक्रमसिह बालोत पचानवा 


ग्रामपंचायत वलदरा के मुलेवा गांव के किशनगढ़ रोड पर रेबारीयों के वाडे के पास  शुक्रवार रात को करीब 11 बजे  अचानक आग लगी।जानकारी के अनुसार वलदरा ग्रामपंचायत के उपसंरपच प्रतिनिधि जवानाराम देवासी ने बताया  की रात को मुलेवा गांव के  रेबारी के  वाडा के पास आग लगी जिससे  आधा वाड़ा जला एवं  पड़ोस की वाड़ भी जली , आग को देखकर देवासी ने मवेशियों को वाड़े से बाहर निकाला आग की सूचना  ग्रामीणों को मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाने के लिए दो पानी के टैंकरों के साथ गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे । जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया  । आग से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ । आग लगने से आदा वाडा जल गया है।आग कैसे लगी इसका  पता सुबह तक नहीं लग  पाया । इस मौके पर मुलेवा निवासी जवानाराम देवासी ,  दरगाराम चौधरी, अनिल चौधरी, चुनीलाल देवासी , मूलाराम , टैंकर वाले चेलाराम, मेहराराम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे ।
और नया पुराने