अपनी जान की परवाह किए बगेर दूसरों की जान बचाने का कार्य करते हैं नर्सिंग ऑफिसर दिनेश विश्नोई

एक आईना भारत ,बाड़मेर
प्रवीणसिंह राजपुरोहित


जोधपुर जिले के ओसिया तहसील के एक छोटे से गांव एकलखोरी के एक सामान्य परिवार दिनेश बिश्नोई जो पिछले 7 वर्ष जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में वह 2 साल बाड़मेर जिले की कोरना गांव में अभी वर्तमान में अपने ओसियां तहसील के  पीएसी खेतासर में कार्यरत अभी वर्तमान में कोविड-19 के महामारी में सरकार के आदेश अनुसार जोधपुर के कुड़ी विवेक विहार में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर अपनी सेवा दे रहे हैं  बिश्नोई आपकी जान की परवाह किए बिना 1 अप्रैल से अब तक लगातार 24 घंटे सेवा करके अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं  विश्नोई ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में मानव जीवन के लिए हम रात दिन मेहनत कर रहें हैं  कोरोना मरीजों  के सेंपलिंग् हेतु स्टाफ उपलब्ध कराना भी होता है इतना सब करने के बाद भी थकान बिल्कुल महसूस नहीं होती है क्योंकि इस समय हमारा देश एक कोरोना महामारी से लड़ रहा है ऐसे में हम भी अपना योगदान पूरी तरह  दे रहे हैं
दिनेश बिश्नोई ने अभी तक 7 बार ब्लड डोनेट किया। बिश्नोई ने उत्तराखंड त्रासदी में पीड़ितों की सेवा भी कर चुके ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook