भारतीय जनता पार्टी केसर अध्यक्ष द्वारा बैठक का आयोजन किया गया

एक आईना भारत
 सोजत के के राजपुरोहित



भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सोजत सिटी में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों को लेकर शहर मंडल अध्यक्ष नरपत राज सोलंकी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संयोजक प्रफुल ओझा ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से विधायक का श्रीमती शोभा जी चौहान एवं पार्टी जिला अध्यक्ष श्री मंसाराम जी परमार से बात कर उनको  शहर मंडल सोजत द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों के बारे में अवगत कराया कि शहर मंडल द्वारा प्रधानमंत्री सहायता कोष में ₹62000 की राशि का संकलन किया जा चुका है साथी 1 महीने से आज दिन तक स्वयंसेवी संस्थाओं और भामाशाह के सहयोग से आसपास के गांवों में जरूरतमंद परिवारों को 951 किट खाद्य सामग्री के और लगभग 15000 भोजन पैकेट का वितरण किया गया इसी के साथ 35 गाड़ी गायों को चारा और पीने के लिए  पानी के 8 टैंकर गाय के लिए उपलब्ध करवाए गए इसके अलावा सफाई कर्मी पुलिस के जवान चिकित्सालय स्टॉप का सम्मान किया गया,बुजुर्गों की कुशलक्षेम पूछी गई आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाए गए एवं  शहर मैं सैनिटाइजर  का वितरण किया गया इस अवसर पर सहसंयोजक सोहन मेवाड़ा,  प्रवीण बोहरा, पार्षद रामअवतार भाटी आदि उपस्थित रहे
और नया पुराने

Column Right

Facebook