लॉकडाउन में देवली कला गाव की बनाई शार्ट फ़िल्म ,दिया जागरूकता का संदेश



सोजत- स्थानीय कस्बे देवली कला में श्री बालाजी सेवा समिति के सहयोग से देश मे चल रहे कोरोनो वायरस के लॉकडाउन के ऊपर नवीन फिल्म्स यूट्यूब चैनल ने  गाव के विभिन दृश्यों को शूट करके शार्ट फ़िल्म तैयार करके बुधवार को लांच की गई ।समाजसेवी रतनाराम भाना ने बताया कि इस फ़िल्म में कोरोनो वारियर्स द्रारा किये जा कार्य ,उनका स्वागत सहित लॉक डाउन में ग्रामीणो द्रारा घरों में विभिन गतिविधियो ,थाली बजाना ,दीपक जलाना ,नमाज पढ़ना ,सुरक्षित रहने के संदेश सहित सभी को घरों में रहने की बात कही गयी है इस दौरान समिति के राकेश वैष्णव ,सरपँच केशाराम सीरवी ,अक्षय देवासी ,नवीन शर्मा ,नेमाराम आदि मौजूद रहे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook