सोलापुर के महाराष्ट्र में फंसे देवासी समाज के एक दर्जन से अधिक मजदूरों ने प्रशासन से घर बुलाने की अपील।



सोजत- महाराष्ट्र के सोलापुर में लॉकडाउन की वजह से करीब एक दर्जन से अधिक मजदूर फंसे हुए है।यह सभी माध्यमिक आश्रम पाठशाला बालाजी नगर में तहसील मगलपेटा जिला सोलापुर महाराष्ट्र में करीब 15 दिनों से रोका गया है। यह सभी अपने घर राजस्थान के पाली जिले के सोजत तहसील के लिए अलग अलग बाइको से निकल चुके थे लेकिन इन सभी को यहाँ पर करीब 2 सप्ताह से रोका गया है। इन सभी मजदूरों ने बताया की सभी राज्य के मजदूरों को सरकार उनको घर जाने की अनुमति दे रही है। इन सभी ने पाली जिला कलेक्टर और जिला प्रसासन से अपील की हमे अपने घर आने की अनुमति दी जाए। समाज के अधिवक्ता धर्मीचंद देवासी ने बताया की यह सभी युवा फसे होने की वजह उनके घर वाले काफी चिंतित हो रहे है। देवासी ने जिला प्रसासन सहित आला अधिकारियों को भी अवगत करवाया की इन सभी मजदूरों को घर आने की छूट दी जाये।
और नया पुराने

Column Right

Facebook