युवाओं ने मिलकर अपने गांव में किया वृक्षारोपण

एक आईना भारत 
जवानाराम 


मुलेवा गांव की अनोखी पहल, युवाओं ने वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया,मुलेवा गांव में सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रुप बनाकर गांव में पौधे लगाने की योजना बनाई ! जिसमें गांव के  युवाओं ने भाग लिया ! किसी ने पौधे दिए किसी ने जाली लगवाई , करीबन तालाब के पास 25 पौधे लगाए ! जैसे गांव में नरेगा का कार्य शुरू हो गया है , उसी प्रकार युवाओं ने भी कुछ अच्छा करने का सोचा, उन्होंने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए , गांव के तालाब के किनारे पौधे लगाएं ! यह सोच देवेन्द्र धवल की है,  पौधे का सहयोग उपसरपंच प्रतिनिधि जवानाराम देवासी, सांवलाराम चौधरी, रवि माली, प्रकाश चौधरी, मंगलाराम , श्रवण परिहार, दरगाराम चोधरी , विक्रम माली , भंवरलाल मेघवाल, राजू माली, हितेश , झालाराम, विक्रम मंडेला प्रवीण लखावत आदि का सहयोग रहा !
और नया पुराने

Column Right

Facebook