विधायक राजपुरोहित ने बागरा क्षेत्र के गांवों का दौरा किया।

एक आईना भारत 
बागरा ( नि स )



आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बागरा,आकोली,देलदरी,डुडसी,नागणी आदि गांवों का दौरा कर समस्याओं की जनसुनवाई की तथा देलदरी गांव की तरफ भोपाजी नवारामजी देवासी के द्वारा विधायक छगनसिंह राजपुरोहित को 5100 रुपए प्रधानमंत्री आपदा सहायता राहत कोष में जमा कराने के लिए सुपर्द किए, इस सराहनीय कार्य को लेकर विधायक ने देलदरी ग्रामवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया व  विधायक राजपुरोहित ने  लोगों कोरोना महामारी को लेकर लोगों को जागरूक किया व  लोगों को मास्क वितरित किए, विधायक ने कहा कि आप सरकार के निर्देशों का गंभीरता से पालन करें, घर मे रहे सुरक्षित रहें,आपस में सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखें, इस दौरान सोशल डिस्टेन्स को ध्यान में रखते हुए बागरा भाजपा मंडल अध्यक्ष जवानमल सुथार,बागरा पूर्व मंडल अध्यक्ष हनवतसिंह देवड़ा,मंडल महामंत्री जोगसिंह दिगांव,कालूसिंह, महेन्द्रसिंह, जगदीश सुथार, भेरूसिंह, मंगलसिंह, भीखाराम,भरत नागणी, भरतसिंह नागणी, सरपंच हिमताराम भील,भुताराम देवासी आदि लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook